दरभंगा, दिसम्बर 30 -- शहर के वार्ड नंबर 45 के बलभद्रपुर मोहल्ले में जलनिकासी की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है। अनियोजित निर्माण और कमजोर ड्रेनेज सिस्टम के कारण हल्की बारिश में भी पानी जमा हो जाता है। इससे लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है और स्वास्थ्य संबंधी खतरे बढ़ रहे हैं। लोगों का कहना है कि नगर निगम की कार्यप्रणाली से वे नाराज हैं और जलनिकासी की समुचित व्यवस्था की मांग कर रहे हैं। उन्होंने जर्जर नालियों का पक्कीकरण, सड़कों का निर्माण और कचरा प्रबंधन प्रणाली को सुदृढ़ करने की मांग की है। साथ ही, मच्छरों के प्रकोप को रोकने के लिए भी उपाय करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही समाधान नहीं निकाला गया तो वे आंदोलन करेंगे। शहर के वार्ड नंबर 45 अंतर्गत आने वाले बलभद्रपुर मोहल्ले में जलनिकासी की समस्या लगातार विकराल रूप लेती ज...