मधुबनी, सितम्बर 6 -- मधुबनी । नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 42 में नल-जल योजना के तहत जनवरी 2024 से कार्य शुरू किया गया था। ठेकेदार की ओर से अधिकांश घरों तक पाइपलाइन बिछाई गई और नल लगाया गया, लेकिन जलापूर्ति अब तक शुरू नहीं हो सकी। निगम की उदासीनता से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि शीघ्र ही जल आपूर्ति बहाल नहीं होने पर वे चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। स्थानीय रमेश बारी, रंजीत बारी, निलम देवी, फुल देवी, प्रेम यादव और अन्य ने बताया कि चापाकल से पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा और भू-जल स्तर भी नीचे चला गया है। इस कारण पीने का पानी बड़ी समस्या बन गया है। पानी की समस्या के साथ-साथ मोहल्ले में सड़क और जलनिकासी की भी बड़ी समस्या है। कोतवाली चौक से दुर्गा मंदिर तक की सड़क हमेशा गड्ढों और पानी से भरी रहती है। हर साल पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को भारी परेशा...