कटिहार, जुलाई 24 -- कटिहार। नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 41 से निर्वाचित निगम पार्षद मुन्नी देवी ने बुधवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने उन्हें शपथ दिलाया। शपथ के बाद पार्षद मुन्नी देवी ने कहा कि जनसेवा ही उनका मुख्य संकल्प है और जनता का विश्वास उनकी सबसे बड़ी ताकत। उन्होंने वार्ड के समग्र विकास, हर गरीब को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, टूटी सड़कों के निर्माण व सौंदर्यीकरण को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने कहा कि वह जनता के सुझावों और अपेक्षाओं के अनुरूप योजनाएं क्रियान्वित करेंगी और आने वाले ढाई वर्षों में वार्ड 41 को विकास की नई ऊंचाई तक पहुंचाने का कार्य करेंगी। समारोह में नगर निगम के कई पदाधिकारी एवं वार्डवासी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...