भागलपुर, जून 21 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। वार्ड संख्या 40 के पार्षद मो. बदरूद्दीन उर्फ चुन्नू को दो से अधिक जीवित संतान रहने और तथ्यों को छुपाकर गलत शपथ पत्र देने के मामले में उनकी सदस्यता अयोग्य घोषित होने के बाद शुक्रवार को निगम में गहमागहमी रही। कई पार्षद निगम कार्यालय में जुटे और इसपर चर्चा होती रही। चर्चा में यह बात भी सामाने आयी कि अभी दो अन्य पार्षदों के खिलाफ भी उनके विरोधी इसी तरह की शिकायत दाखिल करने की तैयारी में हैं। इनमें एक पश्चिमी क्षेत्र के पार्षद हैं तो एक मध्य क्षेत्र के। लिहाजा इस मामले पर निगम में हलचल तेज है। शुक्रवार को चर्चा के दौरान वह पार्षद भी मौजूद थे, जिन्होंने पिछले कार्यकाल में मेयर के बच्चों को लेकर उम्र संबंधी शिकायत दर्ज करायी थी। हालांकि इस मामले में कुछ हुआ नहीं। इधर पार्षदी से बेदखल हुए बदरुद्दीन ने...