गोपालगंज, अगस्त 6 -- गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। शहर वार्ड संख्या 4 में जलनिकासी की बदहाल व्यवस्था स्थानीय निवासियों के लिए परेशानी का कारण बन गई है। एनएच 27 के किनारे बसे इस मोहल्ले की गलियों और मुख्य सड़कों पर बारिश व नाले का गंदा पानी बह रहा है। जिससे न केवल लोगों को आने-जाने में कठिनाई हो रही है, बल्कि संक्रमण फैलने का भी खतरा बढ़ गया है। इसके आक्रोशित होकर बुधवार को वार्ड वासियों ने नगर परिषद गोपालगंज के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करनेवालों में अमरनाथ , मो. नवाब, रविन्द्र सिंह आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...