बेगुसराय, जुलाई 15 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या-39 में आरसीसी नाला कार्य का मुख्य पार्षद पिंकी देवी ने शिलान्यास किया। योजना कार्य का क्रियान्वयन 66 लाख, 27 हजार 608 रुपये की राशि के तहत कराया जाना है। कार्य वार्ड संख्या-39 अंतर्गत पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क के उत्तरी किनारे आजाद चौक श्रीवर्मा प्रसाद की दुकान के पास से विष्णुपुर चौक होते हुए एमएन राय द्वार तक आरसीसी नाला निर्माण कराया जाना है। कार्य योजना का कार्यान्वयन प्रारंभ होने से स्थानीय लोगों में काफी खुशी व्याप्त है। स मुख्य पार्षद ने कहा कि इस योजना का कार्य पूर्ण होने के बाद इस वार्ड के अलावा विष्णुपुर मोहल्ला के कुछ हिस्से में जल निकासी की समस्या से निजात मिलेगी। वहीं दूसरी ओर सड़क भी चौड़ी हो जाएगी। इससे ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी। मुख्य प...