रुद्रपुर, दिसम्बर 22 -- रुद्रपुर। वार्ड 39 से पार्षद सौरभराज बेहड़ ने मेयर विकास शर्मा से मुलाकात कर वार्ड क्षेत्र में माता गुजरी के नाम से द्वार का निर्माण कराने की मांग उठाई। इस संबंध में उन्होंने मेयर को एक ज्ञापन सौंपा। पार्षद बेहड़ ने बताया कि उनके वार्ड में बेदी सीमेंट के पास स्थित तिराहा स्थानीय लोगों के बीच लंबे समय से माता गुजरी के नाम से जाना जाता है। यह स्थान क्षेत्रवासियों की धार्मिक आस्था और भावनाओं से जुड़ा हुआ है। उन्होंने मांग की कि आमजन की भावनाओं और क्षेत्रीय महत्व को देखते हुए इस तिराहे पर एक भव्य द्वार का निर्माण कराया जाए, जिसे 'माता गुजरी द्वार' नाम दिया जाए। पार्षद ने कहा कि द्वार निर्माण से क्षेत्र की पहचान सशक्त होगी। वहीं लोगों की आस्था और भावनाओं का भी सम्मान होगा। मेयर विकास शर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हु...