रांची, फरवरी 16 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची नगर निगम के वार्ड-39 क्षेत्र में रविवार को स्थानीय लोगों की बैठक हुई। इसमें वार्ड क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा हुई। इस वार्ड से निगम चुनाव में पार्षद पद के प्रत्याशी निशांत यादव सोनू ने बुनियादी सुविधा को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि वार्ड क्षेत्र में अभी भी आमजन को निगम प्रदत्त सुविधा का कायदे से लाभ नहीं मिल रहा है। उनकी प्राथमिकता समस्याओं के समाधान के अलावा विकास कार्य को आगे बढ़ाना होगा। बैठक में स्थानीय मुद्दों के साथ बूथ स्तर पर चुनाव को लेकर तैयारी पर भी सहमति बनी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...