मधुबनी, जून 14 -- मधुबनी । नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 39 के बर्दीवन, सहुआ, कृष्णापुरम व शंभूआड़ जैसे मोहल्लों में रहने वाले लगभग 3700 लोग आज भी बुनियादी सुविधाओं की बाट जोह रहे हैं। नगर परिषद से नगर निगम में अपग्रेड हुए वर्षों बीत गए, लेकिन इन क्षेत्रों में न तो विकास की कोई ठोस पहल हुई और न ही पहले से मौजूद समस्याओं का समाधान हुआ है। पेयजल की सबसे गंभीर स्थिति बर्दीवन मोहल्ला में बनी हुई है। मोहल्ले में नल जल योजना के अंतर्गत मात्र एक टंकी लगाई गई है, जो 500 घरों के लिए नाकाफी साबित हो रही है। गर्मी के मौसम में टंकी सूख जाती है और लोग दिनभर पानी के इंतजार में परेशान रहते हैं। ललित कुमार यादव और मो.जुम्मन व अन्य स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नल से पानी नहीं मिल पा रहा है। संजय यादव ने बताया कि विस्तारित क्षेत्र में होने के कारण इस व...