भागलपुर, अगस्त 19 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। 15वें वित्त आयोग की योजना के तहत नगर निगम के वार्ड संख्या 39 में पनसल्ला चौक से गुरहट्टा चौक तक 24 लाख 72 हजार 132 रुपये की लागत से ढक्कन सहित आरसीसी नाले का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। परियोजना का संयुक्त रूप से उद्घाटन मेयर डॉ. बसुंधरा लाल और डिप्टी मेयर डॉ. सलाहउद्दीन अहसन ने किया। स्थानीय पार्षद शाहिदा खातून ने बताया कि ढक्कन के साथ हो रहे नाला निर्माण से क्षेत्र में जल-जमाव की समस्या से निजात मिलेगी। इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि मिंटू कुरैशी, मेयर प्रतिनिधि दीपक शर्मा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...