बगहा, जुलाई 27 -- नगर निगम के नव अधिग्रहित क्षेत्र में शामिल वार्ड-38 के लोगों के बीच समस्याओं का अंबार है। यहां जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़कों पर सालों भर पानी जमा रहता है। घरों से निकलने वाली नालियों का पानी के साथ-साथ चापाकल का पानी सड़कों पर बहता है। नालियों की नियमित सफाई नहीं होने से हमेशा बदबू आती है। घर जल नल जल की स्थिति भी यहां ठीक नहीं है। गलियों में सड़क बन गए लेकिन नालियों का अभाव है। पैक्स अध्यक्ष हरिलाल महतो, जाकिर हुसैन, राजकुमार महतो, डॉ. रवि शंकर कुमार ने बताया कि बेतिया-अरेराज स्टेट हाइवे से वास्तु विहार होते हुए बरवत गांव में जाने वाली सड़क जर्जर हो गई है। बरसात के दिनों में दो से तीन फीट पानी सड़क पर बहता है। जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण आम लोगों के साथ-साथ व्यापक पैमाने पर फसलों का नुकसान ह...