मोतिहारी, मई 10 -- मोतिहारी। शहर के वार्ड 37 में नाला से निकल रहे गंदे पानी से हो रही परेशानी को दूर करने का काम शुरू हो गया है। गुरुवार को सपही देवी-अगरवा रोड़ के नाले के स्लैब को जेसीबी से हटाया गया है। साथ ही उक्त सड़क के नाला को मुख्य नाला से जोड़ने का काम भी कराया जाएगा। 07 अप्रैल को बोले मोतिहारी के अंक में 'जर्जर सड़कों पर स्ट्रीट लाइट नहीं, जलजमाव-टूटे स्लैब ने बढ़ाया दर्द शीर्षक से हिन्दुस्तान अखबार में छपी खबर का असर हुआ है। जेसीबी नाला के मुहाने से लेकर कुछ दूर तक का स्लैब हटाया गया। नाला की हाईट कम होने के कारण उक्त नाला से सुबह में गंदा पानी बाहर निकलने लगता था। इस कारण वहां 100 मीटर के करीब गंदे पानी का जमाव हो जाता था। अब नाला की हाईट बढ़ जाने तथा मुख्य नाला से जुड़ने पर इससे गंदा पानी नहीं निकलेगा। वार्ड पार्षद अंकित कुमार...