समस्तीपुर, अगस्त 23 -- ग्रामीण क्षेत्र से शहरी क्षेत्र में आए वार्ड-37 के सहनी टोला के लोगों को नगर निगम से सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। स्थानीय लोगों को उम्मीद थी कि नगर निगम में शामिल होने के बाद मोहल्लों की सूरत बदलेगी, लेकिन कुछ भी पहले से बेहतर नहीं हुआ। लोगों का दर्द है कि नगर निगम में विकास के लिए फंड की जब कमी नहीं है तो यहां का विकास क्यों नहीं हो रहा है? वार्ड के लोगों ने खुलकर अपनी समस्याएं रखीं। लोगों का कहना है कि नगर निगम केवल टैक्स लेने के लिए दवाब देता है। लेकिन सुविधाओं पर बात करना नहीं चाहता। दो साल पहले से टैक्स देने को कहा जा रहा है। इस टैक्स की माफी के लिए प्रस्ताव भी नगर विकास विभाग भेजा गया था। उस पर अभी तक कार्रवाई नहीं की गई है। वार्ड के रामबली सहनी, नरेंद्र कुमार ने बताया कि ढाई वर्षों में वार्ड में कहीं भी नाले का...