समस्तीपुर, सितम्बर 27 -- शहर में वार्ड 36 का बहादुरपुर-जितवारपुर का इलाका रेलवे कॉलोनी से सटा हुआ है। माधुरी चौक से बहादुरपुर-जितवारपुर होकर कोरबद्धा की ओर जानेवाली मुख्य सड़क के दोनों तरफ सरकारी जमीन पर बसे सैकड़ों गरीब लोग कच्चा मकान बनाकर रहते हैं। ऐसे करीब 500 से अधिक घरों में रहने वाले सुविधाविहीन लोग आज भी बीच शहर में रहते हुए भी सुविधा से कोसों दूर हैं। ये लोग पानी और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं से महरूम हैं। इनके सामने सबसे बड़ी समस्या पानी और शौचालय की, जिसका स्थायी निदान नहीं हो रहा है। किसी घर में नल जल योजना से कनेक्शन नहीं किया गया है। किसी के घर में चापाकल है और न ही शौचालय। बोले समस्तीपुर अभियान के तहत लोगों ने अपनी समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया। पीड़ित मो़ तस्लीम, नरेश पासवान, तस्लीम, जुगेश्वर पासवान, ओम प्रकाश पासवा...