मधुबनी, नवम्बर 23 -- मधुबनी। नगर निगम के वार्ड 36 में पेयजल संकट चरम पर है। हालात इतने भयावह हैं कि करीब 500 की आबादी दिनभर पीने के पानी के लिए जद्दोजहद करने पर मजबूर है। वार्ड के 200 से अधिक घरों में नल-जल योजना की सप्लाई पूरी तरह ठप है। वर्षों पहले बने जलमीनार और हालिया सबमर्सिबल दोनों बेकार पड़े हैं। लोग जल संकट की मार झेल रहे हैं। स्थिति दिन-ब-दिन और बदतर होती जा रही है। इस वार्ड में महथा सागर चौक के पास लगाया गया सबमर्सेबल एक माह से बंद है। इसकारण इसके नल भी टूट गया है। यहां पर मदीना मस्जिद पर ही पूरा परिवार निर्भर है। आयशा खातून, शकीला खातून, हमीदा खातून, मो. हासिम ने बताया कि मस्जिद के चापाकल पर अहले सुबह से लेकर रात भर लाइन लगी रहती है। लोग किसी तरह से पानी लेकर काम चला रहे हैं। इसको देखने सुनने वाला कोई नहीं है। लोगों ने बताया कि ...