दरभंगा, दिसम्बर 24 -- हर के प्रमुख और सबसे अधिक भीड़भाड़ वाले इलाकों में शामिल वार्ड नंबर 35 इन दिनों गंभीर नागरिक समस्याओं से जूझ रहा है। बेंता और उसके आसपास का क्षेत्र जो चिकित्सा सुविधाओं के लिए पूरे जिले ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों से आने वाले लोगों का मुख्य केंद्र माना जाता है, आज गंदगी और पेयजल संकट का शिकार बना हुआ है। हालात इतने खराब हैं कि यहां न केवल स्थानीय निवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि इलाज, खरीदारी और अन्य आवश्यक कार्यों से आने वाले हजारों लोगों के लिए भी यह इलाका असुविधा का कारण बनता जा रहा है। बेंता इलाके में मेडिकल कॉलेज अस्पताल, निजी नर्सिंग होम, जांच केंद्र, दवा दुकानें और छोटे-बड़े क्लीनिक बड़ी संख्या में मौजूद हैं। प्रतिदिन हजारों मरीज और उनके परिजन यहां पहुंचते हैं। इसके बावजूद नगर निगम की ओ...