सीवान, जून 12 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के अंसारी मोहल्ला पुरानी किला, मेहिया कुम्हार टोली चूड़ी मंडी, सिसवन ढाला समेत कई अन्य जगहों पर बिना बरसात के सड़कों पर जलजमाव रहना आम बात हो गई है। जलजमाव से एक तरफ जहां लोगों का आवागमन प्रभावित हो रहा, वहीं स्कूली बच्चे को स्कूल जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है। इस रास्ते से बबुनिया रोड, शांति वट वृक्ष, डीएवी मोड़ आदि इलाके में आने-जाने वालों को जलजमाव के कारण सड़क बदलकर आना-जाना पड़ रहा है। सबसे अधिक महिलाएं परेशान रहती हैं, जिन्हें रोजमर्रा की सामग्री खरीदने के लिए इस रास्ते से ही आना-जाना पड़ता है। स्थानीय लोगों के मुताबिक यह जलजमाव कोई नई बात नहीं है, नगर परिषद व स्थानीय वार्ड पार्षद भी इस का समाधान करने में अबतक विफल रहे हैं। किला मुख्य मार्ग पर सालों भर जलजमाव पक्का नाला बनने ...