मधुबनी, नवम्बर 17 -- मधुबनी । शहर की वार्ड संख्या 34 लंबे समय से बुनियादी सुविधाओं के अभाव और प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार बना हुआ है। इस क्षेत्र में जर्जर सड़क, जलजमाव और चारों तरफ फैली गंदगी जैसी समस्याएं स्थानीय लोगों के लिए एक स्थायी संकट बन गई हैं। यहां के निवासियों का कहना है कि वर्षों से वे इन समस्याओं से जूझ रहे हैं, लेकिन आज तक किसी भी अधिकारी या जनप्रतिनिधि ने इस दिशा में गंभीर पहल नहीं की है। वार्ड 34 की सड़कों की स्थिति अत्यंत खराब है। जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं, जिनमें पानी भरकर राहगीरों और वाहनों के लिए खतरा पैदा करते हैं। बरसात के दिनों में यह सड़कें कीचड़ और पानी में डूबकर पूरी तरह अनुपयोगी हो जाती हैं। लोगों को रोजमर्रा के कामों, बच्चों को स्कूल जाने और मरीजों को अस्पताल ले जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस वार्ड...