मोतिहारी, मई 2 -- शहर के वार्ड-33 अंतर्गत पश्चिमी गोपालपुर मोहल्ले में कई गलियां हैं। प्रत्येक गली के लोगाें की अपनी-अपनी समस्याएं हैं। किसी ने कहा कि नाले से जलनिकासी नहीं है। इससे नाला सालोंभर जाम रहता है। इस कारण नाला की समुचित सफाई नहीं हो पाती है। बेमौसम बारिश में भी सड़क पर नाले का पानी जमा हो जाता है। कुछ ने कहा कि स्ट्रीट लाइट लंबे समय से खराब है। नया स्ट्रीट लाइट नहीं लगायी जा रही है। पुरानी स्ट्रीट लाइट की मरम्मत से ही काम चलाया जा रहा है। पश्चिमी गोपालपुर मोहल्ले के रविनारायण राय, दिनेश कुमार सिंह, सुधांशु कुमार, अभय सिंह, विजय कुमार ठाकुर, अर्चना देवी, योगेंद्र प्रसाद कुशवाहा, मनोज जयसवाल, संजय कुमार श्रीवास्तव, भोला तिवारी, विजय भान सिंह कुशवाहा, पवन कुमार, लक्ष्मण चौधरी, रंजीत श्रीवास्तव, मदन सहनी ने कहा कि इस वार्ड की गलियो...