समस्तीपुर, नवम्बर 21 -- हर का वार्ड 32 का डाॅ. जमाल गली का हाल बेहाल है। इस गली में ही नगर निगम के विकास की कहानी लिखी जाती है। इस गली में शहर के बड़े-बड़े लोगों का आना जाना लगा रहता है। तो दूसरी तरफ शहर की सफाई की व्यवस्था संभाल रहे अधिकांश सफाई कर्मी भी इसी मुहल्ले के है। इस गली की दिनचर्या सुबह चार बजे से ही शुरू हो जाती है। लोग सुबह ही शहर की सफाई को लेकर निकल जाते है। लेकिन यहां की समस्याओं का कचरा साफ करने को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया है। योगेन्द्र राम, सुरेन्द्र दास, दिनेश दास, अनीता देवी कहते है कि गली में जाने वाली सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इस मुहल्ले में तकरीबन 250 से अधिक घर हैं। लोगों ने बताया कि मुहल्ले में आने वाली सड़क वर्षो पुरानी है। मुहल्ले का नाला जाम है, नाले के पानी की निकासी का इंतजाम नहीं है। जगह-जगह स्...