बेगुसराय, मार्च 1 -- बीहट, निज संवाददाता। यों तो बीहट नगर परिषद के अधिकांश वार्डों में नाला की व्यवस्था है। लेकिन नाले के पानी के बहाव का ठोस इंतजाम नहीं होने के कारण वार्डों में बने नाले महज हाथी के दांत बनकर रह गये हैं। अधितर वार्डों में नाले का गंदा पानी सड़क पर ही बहता रहता है। कभी-कभार नाले की उड़ाही होने से थोड़े दिनों के लिए लोगों को राहत तो मिलती है, लेकिन फिर स्थिति जस की तस हो जाती है। बीहट नगर परिषद के वार्डों में नाला निर्माण पर 10 करोड़ से अधिक रुपए खर्च किये गये हैं। बावजूद नगर के लोग जलजमाव की समस्या से अबतक जूझते नजर आ रहे हैं। बीहट नगर परिषद के वार्ड 32 के रजक मुहल्ले के लोग वर्षों से सड़कों पर जलजमाव का दंश झेलने को मजबूर हैं। ग्राम पंचायत राज बीहट के समय में तात्कालीन प्रभारी मुखिया रहे गणेश पाठक ने बीहट के वैदेही वल्लभ शरण ...