भागलपुर, जून 14 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 31 में शुक्रवार को 15 लाख 26 हजार रुपये की लागत से सड़क एवं ढक्कनयुक्त नाला निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम वार्ड पार्षद कुषमा देवी की अध्यक्षता में हुई, और महापौर डॉ़ वसुन्धरा लाल ने निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। मौके पर पार्षद प्रतिनिधि विकास कुमार, नगर निगम के अभियंता समेत स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। वहीं वार्ड पार्षद ने इस निर्माण कार्य को वार्ड की बुनियादी सुविधाओं के लिए जरूरी बताया और नगर निगम का आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...