मथुरा, सितम्बर 24 -- मथुरा वृंदावन नगर निगम के वार्ड नंबर 31 में लंबे समय से जर्जर पड़ी सड़क के निर्माण का काम शुरू हो गया है। बुधवार को वार्ड के पार्षद मुन्ना मलिक ने सुखदेव नगर में सलीम के घर से लेकर सोनम चौहान के घर तक बनने वाली इंटरलॉकिंग सड़क का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। लगभग 12 लाख रुपये की लागत से बनने वाली यह सड़क वर्षों से खराब हालत में थी, जिससे राहगीरों और स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस नई सड़क के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को अब आवागमन में काफी राहत मिलेगी। इस अवसर पर पार्षद मुन्ना मलिक ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि क्षेत्र के लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिलें। स्थानीय निवासियों ने भी इस पहल के लिए पार्षद का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर असलम, हाफिज हारिश कुरैशी, शकील कुरैशी, सलमान उस्मानी, ...