मुजफ्फरपुर, सितम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। नगर निगम में जलापूर्ति की समस्या के मुद्दे पर प्रदर्शन को लेकर शनिवार को नगर थाने में सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और उप नगर आयुक्त व अन्य कर्मियों से धक्का मुक्की करने के आरोप में प्रधान लिपिक नूर आलम ने एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें वार्ड 29 के पार्षद सनत कुमार और वार्ड 15 की पार्षद गनिता देवी के पति चंद्रदीप सहनी को नामजद व अन्य अज्ञात को आरोपित बनाया गया है। नूर आलम ने बताया है कि जलापूर्ति की समस्या को लेकर शुक्रवार को वार्ड 15 की पार्षद के पति चंद्रदीप सहनी ओर वार्ड 29 के पार्षद सनत कुमार मेयर कार्यालय के बाहर नारेबाजी व प्रदर्शन करने लगे। नगर आयुक्त के गार्ड व अन्य कर्मियों ने उन्हें हो हल्ला करने से मना किया, इस पर दोनों के समर्थन में कई अन्य अज्ञात लोग भी पहुंच गए। सभी मिलकर ...