बोकारो, सितम्बर 16 -- चास प्रतिनिधि। चास निगम क्षेत्र में आवासीय जमीन पर व्यवसायिक कार्य कर रहे लोगों पर निगम प्रशासन की ओर से अब कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र के 10 से अधिक आवास व अपार्टमेंट मालिकों को चिह्नित कर लिया गया है। जिसके बाद अगले सप्ताह तक सभी को नोटिस भेज दिया जाएगा। निगम प्रबंधक की माने तो आवासीय जमीन पर व्यावसायिक कार्य करनेवालों को जुर्माना के साथ निर्माण कार्य तोड़ने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिन स्थानों में ऐसा विचलन है उनमें बिहार कॉलोनी, चिराचास, नंदुआथान, गौश नगर, कुंवर सिंह कॉलोनी, पटेल नगर, गुरू गोविंद सिंह नगर , कृष्णापूरी कॉलोनी सहित अन्य कॉलोनी शामिल है। इन मोहल्लों में संपर्क पथ और नालियों तक भवन, अपार्टमेंट बनाने जाने की शिकायत है। साथ ही आवासीय कालोनी में बडे-बडे अपार्टमेंट निर्माण से मोहल्ले संकरी सहित मार्ग प...