नवादा, अप्रैल 26 -- हिसुआ, संवाद सूत्र। हिसुआ नगर परिषद का यह वार्ड पूर्णतः नवोदित वार्ड है। इसका गठन नगर परिषद के विस्तारीकरण के वक्त किया गया। हिसुआ नगर के पूर्वी छोर पर स्थित यह वार्ड हिसुआ नगर परिषद के पूर्वी छोर में सीमा निर्धारित करता है। इस कारण इसे हिसुआ का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है। इससे पूर्व यह वार्ड धनमा पंचायत का हिस्सा रहा है। वार्ड का गठन तब के धनमा पंचायत में शामिल रहे नंदलाल बिगहा तथा उड़सा गांव के कुछ भाग को छोड़कर किया गया है। यह वार्ड पूर्णतः ग्रामीण इलाका कहलाता है। हलांकि शहर के अन्य नवोदित वार्डों की तुलना में यहां बिजली, शिक्षा और सड़क की बेहतर सुविधा है। गया-नवादा पथ के दक्षिणी छोर पर बसे इस वार्ड में भी अब धीरे-धीरे नई बसावटों का निर्माण तेजी से हो रहा है। खासकर उड़सा और नंदलाल बिगहा के गुफा मोड़ पर काफी तेजी से नई ...