लखीसराय, दिसम्बर 13 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 26 और 27 में दुर्गा हाई स्कूल से कबैया चौक तक चल रहे पीसीसी सड़क निर्माण कार्य में संवेदक के द्वारा धांधली किये जाने और सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता पूर्ण कार्य नहीं करने के मामले में स्थानीय लोगो का आक्रोश उस फुट पड़ा जब निर्माण स्थल पर कोई सूचना बोर्ड नहीं लगाया गया। जब स्थानीय लोगो ने सूचना बोर्ड लगाने को कहा तो संवेदक को गुस्सा आया गया। संवेदक को गुस्सा देख स्थानीय लोगो भी आक्रोशित हो गये और लोग सूचना बोर्ड लगाने पर अड़ गये। इककी सूचना नप के जेई को मिला और वह सड़क निर्माण कार्य स्थल पर पहुचे। उन्होंने भी स्थानीय लोगों की कुछ न सुनी और जबरदस्ती सड़क निर्माण कार्य करवाने में जुट गये। जानकारी के अनुसार नगर परिषद के द्वारा लगभग 41 लाख रुपये से दुर्गा बा...