समस्तीपुर, जनवरी 7 -- हर के पंजाबी कॉलोनी का भोला टॉकीज पुरवारी रोड में बसे लोग अपने मुहल्ले के पिछड़ेपन को लेकर काफी चिंतित हैं। वे नगर निगम की दुर्व्यवस्था को कोसते हैं तथा उसकी व्यवस्था, संवेदनहीनता व लापरवाही पर सवाल उठाते हैं। उनकी पीड़ा यह कि पूरे शहर में विभिन्न मोहल्लों का विकास हो रहा है, लेकिन इस इलाके में नहीं हो रहा है। शहरी प्रशासन उनके मुहल्ले पर ध्यान नहीं दे रहा है। जबकि उनके मुहल्ले के बीच होकर जाने वाली पुरबारी सड़क काफी बिजी है। गंडक बांध समेत अन्य रूटों को यह सड़क जोड़ती है। पूरब में बाजार आदि तथा पश्चिम में कई इलाकों का यह कनेक्टिंग रोड है। वर्तमान में भोला टॉकीज चौक रेल गुमटी पर आरओबी निर्माण के बाद नो इंट्री के बाद से तो भोला टॉकीज से पुरबारी रोड होकर आबाजाही काफी बढ़ी हुई है। लोगों का यह कहना है कि भोला टॉकीज से पूरब गंड...