नवादा, अप्रैल 24 -- हिसुआ, संवाद सूत्र। आजादी के 77 वर्षों बाद भी वार्ड 25 स्थित हिसुआ की महादलित आबादी आज तक बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकारी सुविधाओं की आस लगाए बैठे लोग अब अपने आंसू बहाने को मजबूर हैं। न नाली न गली और ना ही यहां नलजल की कोई व्यवस्था है। स्थिति इतनी गंभीर होने के बावजूद इसे आजतक सुधारने की कोई पहल नहीं किया जाना वार्ड वासियों के उम्मीदों पर पानी फिरने के सामान है। हिसुआ नगर परिषद का यह वार्ड पुराने नगर पंचायत का भाग रहा है। वार्ड का पुनर्गठन हिसुआ डीह के महादलित टोला और पूर्णतः महादलित आबादी वाले गांधी टोले को शामिल कर किया गया है। वार्ड का सीमांकन पूरब में हिसुआ डीह स्थित देवी मंदिर के समीप से लेकर पश्चिम दिशा में सविता चित्र मंदिर वाली गली तक है। जबकि उत्तर में वार्ड 24 की सीमा से लेकर...