भभुआ, मार्च 9 -- बोले भभुआ वार्ड 25, दर्जनों गलियां है कच्ची, बरसात में होता हैं जलजमाव नाली का इंतजाम नहीं होने से आसपास के खाली जमीन एवं गलियों में बहता है पानी बरसात के दिनों में मोहल्ले में रहने वाले लोगों का घर तक पहुंचना होता हैं मुश्किल भभुआ,एक प्रतिनिधि। शहर के पूर्व उत्तर किनारे पर वार्ड नंबर 25 स्थित है। इस वार्ड में लगभग 70 फ़ीसदी नई कालोनियां बसी है। नगर परिषद की ओर से गली नाली का निर्माण नहीं कराए जाने से लोगों को घर तक पहुंचने में काफी दिक्कत होती है। खासकर बरसात के दिनों में तो स्थिति यह हो जाती है कि लोगों का पैदल घर तक पहुंचना मुश्किल होता है। चार पहिया वाहन की बात कौन करें, बाइक भी लोगों को पूरब पोखरा से सोनहन जाने वाली सड़क के किनारे किसी परिचित के घरों में खड़ा करना होता है। इसके बाद लोग घर तक पहुंचते हैं। मोहल्ले के मुन...