नवादा, अप्रैल 23 -- हिसुआ, संवाद सूत्र। हिसुआ नगर परिषद का वार्ड 24 पुराने हिसुआ नगर पंचायत का ही मुख्य भाग रहा है। नगर के दक्षिणी छोर पर स्थित इस वार्ड में अन्य वार्डों की तुलना में स्थानीय नेतृत्वकर्ता की सजगता के कारण वार्ड में घुसते ही विकास की झलक दिखाई पड़ती है। नाली गली की समस्या हो या फिर नलजल की, हर क्षेत्र में यह वार्ड अन्य वार्डों की तुलना में किसी हद तक बेहतर स्थिति में दिखता है। यह वार्ड स्थानीय प्रवासी व्यवसायियों के कारण नगर में काफी प्रसिद्ध है। यहां के सैकड़ों स्थानीय व्यवसायी कोलकाता सहित अन्य दूसरे शहरों में आज भी सफलता पूर्वक अपना कारोबार करते आ रहे हैं। इस कारण ही यह वार्ड प्रवासी व्यवसायियों के वार्ड के नाम से मशहूर है। प्रवासी व्यवसायी भले ही यहां से बाहर रह कर देश के दूसरे राज्यों में अपना व्यवसाय करते हों, लेकिन चुन...