मधुबनी, जून 29 -- मधुबनी । नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 24 की जनता इन दिनों पानी संकट से जूझ रही है। मोहल्ले के लोग परेशान हैं, महिलाएं सिर पर बाल्टी लेकर पानी के इंतज़ाम में भटक रही हैं, और जिम्मेदार विभाग आंख मूंदे बैठा है। तिलक चौक पोखर के पास जिस बोरिंग के नाम पर एक साल पहले लाखों रुपये की निकासी की गई, वह बोरिंग आज तक चालू नहीं हो सकहा है। न पाइपलाइन बिछी, न ही किसी घर तक पानी पहुंचा। निगम के नियम के अनुसार बिना काम पूरा हुए और पानी की सप्लाई किये बिना राशि निकासी नहीं हो सकती, लेकिन इस वार्ड में संवेदक और कर्मियों की मिलीभगत से बिना पानी निकाले ही राशि गायब कर दी गई। यहां सिर्फ बोरिंग ही अधूरा नहीं है, बल्कि जिस टावर पर पानी की टंकी रखी जानी है, वह टावर भी आधा-अधूरा और झुका हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उसकी ढलाई तक ढंग से...