भागलपुर, अगस्त 27 -- नगर परिषद के दक्षिणी हिस्से में निरंतर जलजमाव से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। वार्ड 24 का क्षेत्र अब भी जलमग्न है। सड़कों पर जलजमाव के कारण लोगों की दिनचर्या पूरी तरह से बाधित हो गई है। यहां तक कि लोगों के घर के बाहर, घर के आंगन में अभी भी पानी है। यहां वार्ड में जाने वाला मुख्य सड़क तालाब में तब्दील हो गई है। जलजमाव के कारण कई घरों में बारिश का पानी फंसा हुआ है। कुछ घरों के गृहस्वामी मोटर लगाकर घरों से पानी निकालने में बेहाल हैं। वार्ड संख्या 24 में दर्जनों ऐसे घर हैं जिनके भीतर लोग किसी तरह जीवनयापन कर रहे हैं। वार्ड 24 के पार्षद प्रतिनिधि जय प्रकाश झा ने बताया कि जलजमाव का एक ही कारण है कि वार्ड संख्या 24 में नाले का निर्माण नहीं कराया गया है। जिसके कारण इन मोहल्लों में जलजमाव से लोगों को निजात नहीं मिल रह...