नवादा, मार्च 2 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के वार्ड 24 में विकास कार्य आधा ही हुआ, जबकि आधे वार्डवासी अब भी वंचित हैं। वार्ड स्थित जेल रोड में आधी ही सड़क बन सकी है जबकि आधी सड़क आवंटन मिलने के बाद भी बनाए जाने को लेकर प्रतीक्षारत है। इसी प्रकार, पेयजल की उपलब्धता के लिए पाइपलाइन बिछा कर नल-जल घर-घर तक पहुंचाने का कार्य भी आधा-अधूरा ही पड़ा है। बीते दो सालों में नए गठन के बाद से ले कर अब तक इस वार्ड के सारे मोहल्ले में पाइपलाइन नहीं पहुंच सका है। कम से कम 10 फीसदी हिस्से में पाइपलाइन पहुंचाने का काम ही शेष है जबकि जिन मोहल्लों में पाइपलाइन पहुंचा दी गयी है, वहां तक सही से नल रहने के बावजूद जल नहीं पहुंच पा रहा है। वार्ड के 25-30 फीसदी वाशिन्दों को ही बेहतर तरीके से निर्बाध जलापूर्ति हो पाती है जबकि शेष का इंतजार खत्म ही नहीं हो र...