मधुबनी, जुलाई 4 -- मधुबनी । मधुबनी नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 23 के करीब तीन हजार लोग सड़क के किनारे कचरों के ढेर और उसे निकलने वाली दुर्गंध से हमेशा परेशान रहते हैं। लोग घरों के बाहर निकलते तो गंदे कचरों के ढेर से बदबू से थोड़ी देर भी खड़ा नहीं हो सकते । वहीं तेज हवा चलने पर कचरा इधर उधर हवा के बहाव में लोगो के घरों के अंदर आने लगता है। इससे बीमारियों का डर वार्ड के लोगो को बना रहता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वार्ड में कही भी कचरा बॉक्स नहीं दिया गया है जिस वजह से वार्ड में सड़क के किनारे खाली जमीन पर कचरों का ढेर लगा रहता है। इसके अलावा हर दिन वार्ड में नगर निगम की कचरा गाड़ी नहीं घूमने से कुछ ही दिनों में कचरों का ढेर बन जाता है। हल्की बारिश में सड़कों पर पानी जमा हो जाता है। इस कारण लोगों को चलना मुश्किल हो जाता है। मोहल्ले में स्ट्री...