दरभंगा, जनवरी 9 -- वार्ड 23 का उदाहरण इस मामले में सामने आया है, जहां स्थानीय पार्षद ने अपनी ओर से पहल करते हुए लोगों की सुविधा के लिए जीवन प्रमाणीकरण पेंशन आवेदन भरने की व्यवस्था कराई है। वार्ड में रहने वाले बुजुर्गों ने बताया कि पार्षद की इस पहल से उन्हें काफी सहूलियत मिली है। उन्हें न तो दूर जाना पड़ा और न ही अतिरिक्त पैसे खर्च करने पड़े। लोगों का कहना है कि यदि अन्य वार्डों में भी इसी तरह की व्यवस्था की जाए, तो वृद्धजनों की समस्याओं का काफी हद तक समाधान हो सकता है। गरीब और असहाय बुजुर्गों की स्थिति और भी चिंताजनक है। कई ऐसे लोग हैं जो अकेले रहते हैं या जिनका सहारा कोई नहीं है। वे ठंड में लाठी या सहारे के सहारे साइबर कैफे तक पहुंचते हैं। रास्ते में फिसलने, ठंड लगने या तबीयत बिगड़ने का खतरा बना रहता है। बावजूद इसके, पेंशन की उम्मीद में ...