नवादा, जुलाई 17 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के मेन रोड समेत कुरैशी मोहल्ले में पेयजल की समस्या बड़े पैमाने पर परेशानीदायक है। हाल यह है कि वार्ड संख्या 34 स्थित इस मोहल्ले में अभी तक 75 फीसदी क्षेत्रों में नल का जल पहुंचा है, लेकिन शेष हिस्सों में परेशानी चरम पर है। मुश्किल तो यह है कि वार्ड में एक भी चापाकल नहीं है, जिससे पेयजल की उपलब्धता उन लोगों के लिए टेढ़ी खीर बनी पड़ी है, जो अपने घरों में बोरिंग लगा पाने में अक्षम हैं। वार्ड के कुरैशी मोहल्ला और मेन रोड में पानी का कनेक्शन अब तक नहीं होने से संबंधित इलाके के लोगों में भारी निराशा है। इस वार्ड की पेयजल की सबसे प्रमुख समस्या के अलावा वार्ड से गुजरी सड़कों और गलियों का बुरा हाल भी संकटपूर्ण बना हुआ है। मुस्लिम रोड और शेखावतबाग इस की गवाह है, जहां की सड़कों से गुजरना पैदल से ल...