मधुबनी, जून 24 -- मधुबनी। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 23 में भीषण जलसंकट को लेकर महिलाओं का सब्र टूट गया। मंगलवार को वार्ड की दर्जनों महिलाएं अपनी समस्या को लेकर नगर निगम कार्यालय पहुंचीं और मेयर अरुण राय से मुलाकात कर स्थिति से अवगत कराया। महिलाओं ने बताया कि उनके वार्ड में नल-जल योजना पूरी तरह फेल हो चुकी है। एक सौ से अधिक अल्पसंख्यक परिवार पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं। वार्ड के सभी चापाकल खराब हो गए हैं, जबकि नल-जल योजना अभी तक यहां शुरू नहीं की गई है। पूर्व में बगल के वार्ड 25 से पानी लाकर काम चलाया जाता था, लेकिन अब वहां से भी पानी लेने पर रोक लगा दी गई है। महिलाओं ने बताया कि कुछ दिन पहले जब वे मेयर से मिलने आई थीं, तब समरसेबल से पानी देने की बात कही गई थी, लेकिन वह समरसेबल काफी दूर है, जिससे पानी लाना बेहद कठिन हो गया है। इस ...