नवादा, नवम्बर 26 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा शहर के वार्ड नंबर 23 में सड़कों और गलियों की स्थिति काफी जर्जर हाल तक पहुंच गयी है। हाल इतना बुरा हो चुका है कि अब तो पैदल चलना तक मुहाल हो कर रह गया है। सड़कों के जर्जर हाल के कारण वाहन संचालकों को सबसे अधिक मुसीबत होती है, जबकि आवाजाही सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है। वार्ड के मुस्लिम रोड और शेखावतबाग मोहल्ले में सड़कें इस कदर बदहाल हो चुकी हैं कि इधर से गुजरना बिल्कुल नारकीय हो कर रह गया है। नवादा शहर के मध्य में स्थित वार्ड नंबर 23 आज विकास के नाम पर एक बड़े प्रश्नचिह्न के रूप में खड़ा है। दशकों पुरानी उपेक्षा और बदइंतजामी का आलम यह है कि इस वार्ड की सड़कें और गलियां नरक जैसी स्थिति में पहुंच गई हैं। जगह-जगह टूटी सड़कें, बड़े-बड़े गड्ढे और उनसे बाहर निकलता गंदा पानी, यह दृश्य वार्ड क...