नवादा, अप्रैल 22 -- हिसुआ, संवाद सूत्र। नगर परिषद हिसुआ का वार्ड नंबर 23 नगर परिषद का दक्षिणी छोर का सीमा क्षेत्र के रूप में जाना जाता है। वार्ड के पश्चिमी एवं दक्षिणी छोर से रेलवे लाइन गुजरने और पास में ही तिलैया जंक्शन होने के कारण यहां लोगों की गतिविधियां हमेशा जारी रहती है। इस वार्ड से होकर पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल के दो महत्त्वपूर्ण रेलवे लाइन गुजरती है। वार्ड के दक्षिण दिशा से किऊल-गया अर्थात केजी रेल खंड जबकि पश्चिम दिशा से तिलैया-राजगीर और टीआर रेल खंड की लाइन गुजरती है। व्यवसायिक गतिविधियों की बात की जाए तो इस इलाके में छोटे-मोटे दुकान ही नजर आते हैं। बड़ा व्यवसायिक प्रतिष्ठान सिर्फ महादेव मोड़ चौक के आसपास ही दिखता है, जो संख्या में बस दो-चार ही हैं। व्यवसायिक दृष्टिकोण से यह वार्ड फिलहाल अन्य वार्डों की तुलना में उतना उन्नत ...