बक्सर, मई 7 -- बक्सर, निज संवाददाता। वार्ड नंबर 22 अंतर्गत महिपाल पोखरा के समीप इन दिनों कूड़े का अंबार लगा है। लेकिन, सफाई सुपरवाइजर की ओर से सफाई नहीं कराई जा रही है। इस मोहल्ले में नगर परिषद का गोदाम है। जहां कूड़ा पसरा है। लेकिन, सफाईकर्मी सबकुछ देखकर भी लापरवाही बरत रहे हैं। मोहल्ले के दिलीप कुमार सिन्हा ने बताया कि बीते 23 अप्रैल को बहुभोज था। भोज के बाद से सड़क किनारे बिखरा पत्तल, गिलास सहित अन्य खाद्य अवशेष पड़े हैं। लेकिन, आज तक ढंग से सफाई तो दूर, कायदे से झाड़ू भी नहीं लगाया गया है। कूड़े को पसरने और हवा से उड़ने से बचाने के लिए किसी तरह दबाकर रखा गया है। इसी रास्ते से रोज सफाईकर्मी गुजरते हैं। लेकिन, यहांसफाई करना मुनासिब नहीं समझते हैं। जिससे यहां गंदगी के साथ-साथ प्रदूषित माहौल के बीच रहना पड़ रहा है। नालियों में ब्लीचिंग पा...