गुड़गांव, सितम्बर 19 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम नगर निगम ने शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। 'हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान' और 'स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2025' के तहत, वार्ड-22 को 'जीरो वेस्ट मॉडल' के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए आज सेक्टर-27 स्थित सामुदायिक केंद्र में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें नगर निगम के अधिकारियों और निवासियों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त डॉ. नरेश कुमार ने कहा कि वार्ड-22 को जीरो वेस्ट मॉडल बनाना गुरुग्राम के लिए एक मिसाल बनेगा। उन्होंने कहा कि यह तभी संभव है जब नागरिक इसमें सहयोग करें और अपने घरों से ही कचरे को अलग-अलग करना शुरू कर दें। पार्षद विकास यादव ने लोगों से सिंगल-यूज प्लास्टिक का उपयोग पूरी तरह बंद करने की अपील की। 'आईपीसीए'...