नवादा, अप्रैल 21 -- हिसुआ, संवाद सूत्र। हिसुआ नगर परिषद का वार्ड 22 नया वार्ड नहीं है। यह भी पुराने नगर पंचायत का हिस्सा रहा है। हिसुआ शहर के दक्षिणी छोर पर बसा यह इलाका हिसुआ नगर के पॉश इलाके में शामिल है। यहां दूर से ही झलकती बड़ी-बड़ी और भव्य इमारत यहां का परिचय करा देती है। इस वार्ड के तहत मुख्यतः प्रोफेसर कॉलोनी का इलाका ही आता है। यहां विगत 20 वर्षों के भीतर कई बड़े-बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठान और इमारतों का निर्माण कराया गया है। घनी आबादी वाले इस वार्ड में दर्जनों छोटे-बड़े निजी शिक्षण संस्थानों के कारण वार्ड की सड़कें और गलियां हर वक्त लोगों के आवागमन से गुलजार रहता है। लगातार लोगों की चहल-पहल के कारण स्टेशन रोड से लेकर नरहट रोड तक दर्जनों व्यवसायी अपना खुद का व्यवसाय खड़ा कर अपने घर-परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं। इस वार्ड की सबसे खास बा...