भागलपुर, अगस्त 19 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। वार्ड संख्या 21 के पार्षद सह सशक्त स्थायी समिति सदस्य संजय कुमार सिन्हा ने क्षेत्र में बाढ़ के बाद फैली विषम परिस्थिति को लेकर आवाज उठाई है। उन्होंने क्षेत्र के सुकुल टोला हथिया नाला से सटे मोहल्लों, दीपनगर कांग्रेस भवन के पीछे के स्लम इलाकों में बाढ़ का पानी उतरने के बाद अब महामारी फैलने की आशंका जताई है। उन्होंने इसकी शिकायत नगर निगम के पदाधिकारियों से की है। और उक्त इलाकों में बड़े पैमाने पर साफ-सफाई अभियान चलाने, भारी मात्रा में ब्लीचिंग व चूना का छिड़काव कराने सहित मेडिकल टीम को बुलाकर इलाके के लोगों का स्वास्थ्य जांच कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...