मधुबनी, सितम्बर 24 -- मधुबनी। शहर के वार्ड संख्या 21 में बुनियादी सुविधाओं के अभाव और नगर निगम की लापरवाही साफ नजर आ रही है। लगभग 500 घरों वाली इस कॉलोनी की स्थिति इतनी जर्जर हो चुकी है कि यहां के लोगों के चेहरे पर निराशा और हताशा स्पष्ट दिखाई देती है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि नगर निगम बनने से पहले भी हालात खराब थे, लेकिन निगम बनने के बाद भी कोई बड़ा सुधार नहीं हुआ। लोगों को उम्मीद थी कि निगम के गठन के बाद विकास की गति तेज होगी, सड़कें ठीक होंगी, नाले बनेंगे और सफाई बेहतर होगी, लेकिन आज की स्थिति में कोई सुधार नहीं दिख रहा। नागरिकों को सुविधाओं के बजाय अतिरिक्त टैक्स का बोझ बढ़ा दिया गया है। कॉलोनी की गलियों की सड़कें बहुत खराब हैं। जगह-जगह बड़े गड्ढे बन चुके हैं, जो बारिश में पानी से भर जाते हैं और कीचड़ फैल जाता है, जिससे रास्ता ...