भागलपुर, जून 10 -- भागलपुर। बूढ़ानाथ स्थित वार्ड संख्या 20 के बरारी वाटर वर्क्स के पाइपलाइन के क्षतिग्रस्त हो जाने की वजह से इलाके के कई मोहल्ले पिछले तीन दिनों से जलसंकट से जूझ रहे थे। लगातार अखबार में खबर प्रकाशित करने और स्थानीय पार्षद द्वारा इसकी शिकायत निगम अधिकारियों से किये जाने के बाद सोमवार देर रात इलाके में पानी व्यवस्था बहाल हुई। जिससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। स्थानीय रिंकू वर्मा और राजकुमार मालाकार ने बताया कि रात करीब साढ़े 9 बजे पानी व्यवस्था इलाके में बहाल हुई। जोकि रात करीब 11 बजे तक चलती रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...