सीतामढ़ी, अप्रैल 16 -- सीतामढ़ी। नगर निगम वार्ड संख्या -19 के पार्षद सुरेन्द्र साह ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि उनके वार्ड 19 में उनके घर के मुख्य दरवाजे के सामने आधा दर्जन से अधिक वार्ड व मोहल्ले का नाला का गंदा पानी निगम के द्वारा पंपसेट से निकालकर उनके वार्ड में फेंका जा रहा है। जिससे पूरे वार्ड में बीते दो वर्षों से गंभीर समस्या बनी हुयी है। पत्र में बताया है कि प्रसद्धि राम विलास मंदिर के सामने स्थित गली में नाले का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है, जिससे राहगीरों को कठिनाई हो रही है। गंदगी से बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है और स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि यह स्थिति नगर निगम की लापरवाही को उजागर करती है। जिससे आमजन को भारी परेशानी का समाना करना पड़ रहा है। पार्षद ने अपने पत्र के माध्यम से कहा कि नगर नि...