मुजफ्फरपुर, मई 15 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। वार्ड संख्या 19 के अंतर्गत गांधी पुस्तकालय परिसर में बुधवार को आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस जनसंवाद में स्थानीय निवासियों ने राशन कार्ड व वृद्धा पेंशन के अलावा सबमर्सिबल पंप धंसने से जलसंकट की शिकायत की। बताया कि स्मार्ट सिटी के नाला निर्माण के दौरान लापरवाही से पंप पूरी तरह बर्बाद हो गया है। नया पंप नहीं लगने से आसपास के मोहल्लों में जलापूर्ति नहीं हो रही है। महावीर स्थान स्थित स्कूल परिसर में ईंट की सोलिंग करने की भी मांग की। इस दौरान वार्ड पार्षद पूनम देवी, निगम के इंजीनियर अभिनव पुष्प व अन्य अफसर मौजूद रहे। अधिकारियों ने समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...