मधुबनी, अगस्त 19 -- नगर निगम क्षेत्र के वार्ड-19 के अंतर्गत छह बस्तियों में मूलभूत सुविधाओं का टोटा है। रांटी मुसहर बस्तियां आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही हैं। करीब तीन हजार की आबादी वाले इस क्षेत्र में पेयजल, आवास, सड़क और शिक्षा जैसी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। यहां की सदाय बस्ती में पेयजल की स्थिति बेहद खराब है। पूरे बस्ती के लिए केवल दो चापाकल हैं, जिनमें से पानी भी बहुत कम निकलता है। महिलाओं को रोजमर्रा के काम के लिए पानी भरने में मशक्कत करनी पड़ती है। अन्य काम के लिए लोग तालाब या असुरक्षित स्रोतों पर निर्भर हैं। आवास योजना का लाभ अब तक इन गरीब और बेघर लोगों को नहीं मिल पाया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि लाभ लेने के लिए एलपीसी बनाना जरूरी बताया जाता है, लेकिन यह काम नगर निगम में नहीं हो पाता। बिचौलिये पैसे की उगाही कर रहे है...