एटा, दिसम्बर 2 -- जिला कार्यक्रम अधिकारी ने आंगनवाड़ी कार्यकत्री की सेवा समाप्ति कर दी। आरोप है कि आंगनबाडी कार्यकत्री ने मूल निवास प्रमाण पत्र फर्जी तरीके से बनवा लिया था। जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि वार्ड नंबर 19 पर तैनात आंगनवाड़ी कार्यकत्री नीलम पुत्री गोपाल सिंह यादव की शिकायत राजेश कुमार उर्फ राजू दुबे सभासद की ओर से की गई थी। जिसमें आरोप लगाया है कि आंगनवाड़ी कर मूल निवास प्रमाण पत्र बनवा लिया है। सभासद का लैटर पैड लिखवाकर ले गई। वार्ड में यह नहीं रहती है। इस मामले की जांच करायी गई। जांच में आरोप सही पाये गये। मकान मालिक ने भी लिखकर दे दिया यह निवास नहीं करते। ऐसे में नियुक्त को निरस्त कर दिया गया है। जांच के बाद आंगनवाड़ी की सेवा समाप्त कर दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...